ढाबे में हाथ धोने के दौरान पानी का छींटा पड़ने के मामूली विवाद में एक युवक की हत्या 6 लोगों ने मिलकर कर दी। सभी आरोपी पकड़े गए हैं।;
राजनांदगांव:होटल में खाना खाने के बाद वॉश बेसिन में हाथ धोने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए. चाकू के वार से एक युवक की मौत हो गई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोगों में 4 नाबालिग भी शामिल हैं. पूरी वारदात सोमनी थाना इलाके के देवादा में बने हमारा ढाबा की है.
हाथ धोने के विवाद में हत्या:सीएसपी पुष्पेंद्र नायक ने बताया कि मृतक और आरोपी खाना खाने और बर्थडे पार्टी मनाने के लिए ढाबे पर पहुंचे थे. खाना खाने के बाद वॉश बेसिन पर हाथ धोने के दौरान एक युवक को पानी के छींटे पड़ गए. इस बात से नाराज आरोपी युवक ने मृतक युवक से विवाद शुरु कर दिया. विवाद इतना बढ़ा कि एक पक्ष ने बाहर से अपने दोस्तों को ढाबे पर बुला लिया.
होटल में खाना खाने के बाद हाथ धोने को लेकर दो युवकों में विवाद हुआ. इसके बाद आरोपियों ने बाहर से अपने साथियों को बुला लिया. धारदार चाकू से पीड़ित युवक की हत्या आरोपियों ने ढाबे में कर दी. दो आरोपियों सहित चार नाबालिगों को पकड़ा गया है. नाबालिगों को अभिरक्षा में रखा गया है. घटना में इस्तेमाल हथियार और गाड़ी बरामद कर ली गई है. कोर्ट में आरोपियों को पेश किया गया है: पुष्पेंद्र नायक, सीएसपी, राजनांदगांव
बर्थडे मनाने आए युवक की हत्या:बाहर से बुलाए गए युवकों ने आते ही पीड़ित युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार करने शुरु कर दिए. हमलावर युवकों ने ढाबे पर बर्थडे पार्टी मनाने आए युवक की जान ले ली. मृतक युवक भिलाई से जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए राजनांदगांव आया था. मृतक युवक का नाम प्रशांत तिवारी था. पुलिस ने भिलाई के दो युवकों सहित कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोगो में 4 नाबालिग भी शामिल हैं.
भिलाई के रहने वाले पीड़ित और आरोपी: पकड़े गए आरोपी दुर्ग भिलाई के रहने वाले हैं. पुलिस ने पकड़े गए युवकों के पास से हत्या में इस्तेमाल किए गए 2 चाकू और दो वाहन जब्त किए हैं. पकड़े गए दो बालिग आरोपी पहले से ही कई अपराधों में शामिल रहे हैं. मामूली विवाद में युवक की हत्या करने वाले आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है.