
जांजगीर-चांपा 1 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ की राजनीति में 1 जुलाई का दिन खासा हलचल भरा रहा। जिले के दो विधायकों—जैजैपुर से कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू और जांजगीर से विधायक ब्यास कश्यप—पर अलग-अलग मामलों में कानूनी कार्रवाई की गई है।
Join WhatsApp Group 1यहाँ क्लिक करे
Join WhatsApp Group 2यहाँ क्लिक करे
मारपीट और धमकी का मामला: बालेश्वर साहू गिरफ्तार
कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू को चांपा पुलिस ने 1 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया। उन पर 11 जून को उनके पड़ोसी चंद्रशेखर राठौर ने चांपा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप था कि विधायक ने उन्हें गोली मारने की धमकी दी और मारपीट की। विवाद का कारण AC की आउटडोर यूनिट हटाना बताया गया।
शिकायतकर्ता के मुताबिक, विधायक साहू ने उनके मकान की दीवार पर जबरन एसी का आउटर यूनिट लगवा दिया। कई बार मना करने के बाद भी उन्होंने यूनिट नहीं हटाई। जब मजदूरों से एसी हटाने को कहा, तो विधायक वहां पहुंच गए।उन्होंने परिवार से विवाद किया और गाली-गलौज की।
पुलिस जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद विधायक को गिरफ्तार किया गया। हालांकि, मामला जमानतीय होने के कारण उन्हें मुचलके पर रिहा कर दिया गया। विधायक साहू ने भी अपने पड़ोसी के खिलाफ काउंटर केस दर्ज कराया है।
सड़क की हालत को लेकर चक्काजाम: ब्यास कश्यप पर FIR
वहीं दूसरी ओर, जांजगीर विधायक ब्यास कश्यप पर भी FIR दर्ज की गई है। मामला 30 जून का है, जब जर्वे-पीथमपुर मार्ग की जर्जर हालत को लेकर ग्रामीणों ने NH 49 पर चक्काजाम किया। विधायक कश्यप भी इस धरने में बैठे और स्कूली बच्चे भी प्रदर्शन में शामिल थे।जांजगीर थाना पुलिस ने इस प्रदर्शन को यातायात बाधित करने की श्रेणी में लेकर विधायक समेत 13 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है।