इंदिरा मार्केट में दोबारा चला बुलडोजर : व्यापारियों की नाराज़गी— कहा, हाईकोर्ट आदेश के बावजूद नहीं मिला वैकल्पिक स्थान; अधिकारी बोले— तय जगह पर नहीं जा रहे दुकानदार

Spread the love

दुर्ग।  अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम की कार्रवाई जारी है। नगर निगम की टीम 28 जून की सुबह इंदिरा मार्केट पहुंची जहां अतिक्रमण हटाया गया। शहर का यह सबसे व्यस्ततम मार्केट है जहां कपड़े और जूते की दुकान है।

जानकारी के मुताबिक, 2 महीने पहले यहां अतिक्रमण हटाया गया था, बावजूद इसके फिर से कब्जा कर लिया गया था। जिनका दुकान हटाया गया है ऐसे प्रभावित लोगों का कहना है कि हाईकोर्ट ने व्यवस्थापन का आदेश दिया था, बावजूद इसके उन्हें अभी तक जगह नहीं दी गई। वहीं, निगम के अधिकारियों का कहना है कि दुकानदारों के लिए जगह तय किया गया है लेकिन वे तय जगह में नहीं जाना चाहते।

70 अतिक्रमणकारियों पर बेदखली की कार्रवाई

शहर को अतिक्रमण मुक्त करने की पॉलिसी के तहत 2 महीने पहले भी निगम क्षेत्र के बोरसी, आदित्य नगर, पचरी पारा, चंडी मंदिर, रेलवे स्टेशन के सामने और इंदिरा मार्केट एरिया में मुख्य मार्गों पर ठेला – खोमचा और फुटपाथ पर कब्जा कर दुकान लगाने वाले 70 से अधिक अतिक्रमणकारियों पर बेदखली की कार्रवाई की गई थी।

कार्रवाई में नगर निगम का अमला पुलिस फोर्स के साथ पहुंची थी। भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में हुई कार्रवाई की वजह से अतिक्रमणकारी विरोध नहीं कर पाए और अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया था।

कार्रवाई के बावजूद उसी जगहों पर फिर कब्जा किया जा रहा था। फल सब्जियों के ठेले, जूता चप्पल और कपड़े की दुकान लगा रहे थे। 28 जून को इन पर फिर से कार्रवाई करने नगर निगम का अमला बुलडोजर लेकर पहुंचा और तोडफ़ोड़ की कार्रवाई शुरू की।

तैनात भारी पुलिस बल की वजह से शांतिपूर्वक इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया । इसलिए मौके पर मौजूद दुकानदार विरोध नहीं कर पाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?