रायपुर 23 जून 2025। राजधानी के सिविल लाइन थाना क्षेत्र से लापता महिला और उसके 5 वर्षीय बेटे की रहस्यमयी गुमशुदगी का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। इस डबल मर्डर केस में महिला के प्रेमी छत्रपाल सिंगौर और उसके सहयोगी शुभम सिंगौर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
प्रेमी और उसके साथी ने की थी गला दबाकर हत्या
जांच में सामने आया कि मृतका सुनीता चतुर्वेदी की गला दबाकर हत्या की गई थी और उसके मासूम बेटे की भी निर्दयता से जान ली गई। दोनों की हत्या के बाद शवों को खेत के कुएं में अलग-अलग फेंक दिया गया था, ताकि पहचान न हो सके और सुराग न मिले।
अमलेश्वर पुलिस ने सुलझाया रहस्य
यह केस सिविल लाइन थाना पुलिस द्वारा 19 जून को गुमशुदगी के रूप में दर्ज किया गया था। लेकिन जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ी, संदेह छत्रपाल सिंगौर और उसके करीबी शुभम सिंगौर पर गया। अमलेश्वर थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गहन पूछताछ और सबूतों के आधार पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया और पूरे मामले का पर्दाफाश किया।
Advertisement
पति की मौत के बाद ससुराल में रह रही थी सुनीता
मृतका सुनीता चतुर्वेदी सिविल लाइन थाना क्षेत्र की रहने वाली थी। पति की मृत्यु के बाद वह अपने 5 वर्षीय बेटे के साथ ससुराल में रह रही थी।
19 जून को अचानक मां-बेटे के लापता होने पर परिजनों ने पुलिस से संपर्क किया था। शुरुआती जांच में कोई सुराग नहीं मिला, लेकिन बाद में मोबाइल लोकेशन, बयानबाज़ी और गवाहों के आधार पर मामले की परतें खुलती गईं