
नई दिल्ली 21 जून 2025। कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी, जो फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है, अब पिता बनने की तैयारी कर रहा है। अदालत से इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (IVF) प्रक्रिया के लिए अनुमति मिलने के बाद, अब उसका सपना वंश बढ़ाने का साकार होने जा रहा है।
जेल में रहते हुए मार्च 2024 में अनुराधा चौधरी नामक महिला से विवाह करने वाले काला जठेड़ी ने कोर्ट में अर्जी दाखिल कर संतान प्राप्ति की अनुमति मांगी थी। अदालत ने उसके इस मानवीय पहलू को समझते हुए 6 घंटे की अंतिम हिरासत पैरोल की मांग पर सुनवाई की और इसे मंजूरी दे दी।
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश दीपक वालसन ने 9 जून को पारित आदेश में कहा कि याचिकाकर्ता और उसकी पत्नी अपना वंश बढ़ाना चाहते हैं, जो उनका मौलिक अधिकार है। इसी क्रम में, अदालत ने 14 जून की सुबह 6 बजे से 7 बजे के बीच स्पर्म सैंपल कलेक्शन की अनुमति दी थी।
Advertisement
विशेष बात यह रही कि स्पर्म सैंपल की प्रक्रिया के लिए चिकित्सकों की एक टीम को तिहाड़ जेल परिसर में भेजा गया था, ताकि पूरी प्रक्रिया गोपनीय और सुरक्षित ढंग से संपन्न हो सके। AIIMS की रिपोर्ट और गुरुग्राम की आईवीएफ टीम के मार्गदर्शन में सैंपल लिया गया, जिसे निर्धारित समयसीमा के भीतर संबंधित IVF लैब में भेजा गया जहाँ आरोपी की पत्नी का इलाज चल रहा है।
गौरतलब है कि स्पर्म सैंपल को 60 मिनट के भीतर संरक्षित करना जरूरी होता है, ताकि प्रक्रिया सफल हो सके। कोर्ट के आदेश और जेल प्रशासन की निगरानी में यह काम बखूबी संपन्न किया गया।
कुख्यात अपराधों में लिप्त और गैंगवॉर के कई मामलों में आरोपी काला जठेड़ी का यह मानवीय पहलू सुर्खियों में है। अब देखना होगा कि जेल की सलाखों के पीछे रहते हुए वह कैसे अपनी व्यक्तिगत जिंदगी को आगे बढ़ाता है।