
गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने कहा है कि कल रात तक अहमदाबाद विमान दुर्घटना के 125 शवों की पहचान डीएनए टेस्ट के ज़रिए की गई है। इनमें से 83 शवों को पहले ही परिवार वालों को सौंप दिया गया है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि बाकी शवों को उचित प्रक्रिया और आवश्यक पहचान प्रोटोकॉल पूरा होने के बाद जल्द ही परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
गुजरात सरकार केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर पीडि़त परिवारों को समय पर सांत्वना देने के लिए फोरेंसिक और कानूनी औपचारिकताओं में तेज़ी ला रही है। विमान दुर्घटना में मारे गए पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का कल शाम राजकोट में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।