दुर्ग, 6 जून 2025 – शासकीय विष्णुनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय (साइंस कॉलेज), दुर्ग में शिक्षा सत्र 2025-26 के लिए स्नातक स्तर के प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज से प्रारंभ हो गई है।
साइंस संकाय के अंतर्गत जीव विज्ञान एवं गणित समूह, वाणिज्य संकाय, कला संकाय तथा कंप्यूटर साइंस विषयों में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।
इच्छुक अभ्यर्थी कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट www.govtsciencecollegedurg.ac.in पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। आवेदन जमा करने के बाद छात्रों को पावती प्राप्त होगी, जिसके पश्चात आगे की प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी।
अधिक जानकारी के लिए छात्र महाविद्यालय की वेबसाइट पर विजिट करें या कॉलेज से संपर्क करें।