मुख्यमंत्री साय की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक सम्पन्न, तीन ग्राम पंचायतों के नाम परिवर्तन को मंजूरी
रायपुर, 4 जून 2025
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज अटल नगर, नवा रायपुर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन) में राज्य मंत्रिपरिषद की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश हित से जुड़े कई अहम प्रस्तावों पर विचार-विमर्श किया गया तथा निर्णय लिए गए।
कैबिनेट ने प्रदेश के तीन ग्राम पंचायतों के नाम परिवर्तन को स्वीकृति प्रदान की है। लिए गए निर्णयों के अनुसार:
- कबीरधाम जिले की कवर्धा तहसील के ग्राम पंचायत गदहाभाठा का नाम अब ग्राम पंचायत सोनपुर होगा।
- बोड़ला तहसील के ग्राम पंचायत चण्डालपुर का नाम परिवर्तित कर ग्राम पंचायत चन्दनपुर किया गया है।
- साथ ही, ग्राम पंचायत दामाखेड़ा का नाम बदलकर अब कबीर धर्मनगर दामाखेड़ा रखने को मंत्रिपरिषद की मंजूरी मिल गई है।
सरकार द्वारा इन नाम परिवर्तनों को स्थानीय सांस्कृतिक, धार्मिक और जनभावनाओं के अनुरूप बताते हुए इसे क्षेत्रीय पहचान को सशक्त करने की दिशा में एक अहम कदम बताया गया है।