अयोध्या में श्रीराम मंदिर की पहली मंजिल पर राम दरबार की प्राण-प्रतिष्ठा का पवित्र अनुष्ठान आज से शुरू
अयोध्या, — अयोध्या में भव्य श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की पहली मंजिल पर स्थित राम दरबार में आज से प्राण-प्रतिष्ठा का पवित्र अनुष्ठान आरंभ हो गया है। तीन दिवसीय इस दिव्य धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के तत्वावधान में किया जा रहा है।
मंदिर के प्रथम तल पर राम दरबार की स्थापना की जा चुकी है, जिसमें भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण तथा भक्त हनुमान की प्रतिमाएं प्रतिष्ठित की जाएंगी। वैदिक मंत्रोच्चार एवं पारंपरिक विधियों के साथ शुरू हुआ यह अनुष्ठान आगामी 5 जून को विधिवत प्राण-प्रतिष्ठा के साथ संपन्न होगा।
अनुष्ठान में देशभर से आए विद्वान आचार्यों, संतों और श्रद्धालुओं की उपस्थिति देखी जा रही है। मंदिर परिसर में विशेष सुरक्षा और व्यवस्था की गई है ताकि श्रद्धालु इस ऐतिहासिक पल का साक्षात्कार कर सकें।