शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग के विभिन्न विषयों के 14 सहायक प्राध्यापक पदोन्नत होकर प्राध्यापक बनाये गये हैं। उच्चशिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अवर सचिव श्री राकेश कुमार ध्रुव द्वारा हस्ताक्षरित आदेश दिनांक 29 मई 2025 के अनुसार कुल 302 सहायक प्राध्यापकों की पदोन्नति हुई है, जिसमें दुर्ग जिले से 42 सहायक प्राध्यापक, पदोन्नति के पश्चात् प्राध्यापक बनाये गये है। इन 42 सहायक प्राध्यापकों में से साईंस कालेज, दुर्ग के 14 सहायक प्राध्यापकों को पदोन्नति का लाभ मिला है।
पदोन्नत होने वाले सहायक प्राध्यापकों में भूगर्भशास्त्र के डॉ. एस.डी. देशमुख, डॉ. प्रशांत कुमार श्रीवास्तव, वनस्पति शास्त्र की डॉ. प्रज्ञा कुलकर्णी, इतिहास विभाग के डॉ. अनिल कुमार पाण्डेय तथा डॉ. कुमार राकेश रंजन सिंह, गणित विभाग के डॉ. राकेश तिवारी एवं डॉ. प्राची सिंह, रसायन शास्त्र की डॉ. सुनीता मैथ्यू तथा डॉ. अनुपमा कश्यप प्राणीशास्त्र की डॉ. दिव्या कुमुदिनी मिंज, मानव विज्ञान की डॉ. संध्या अग्रवाल, अंग्रेजी विभाग की डॉ. मर्सी जॉर्ज, राजनीति शास्त्र के डॉ. शकील हुसैन अर्थशास्त्र विभाग की डॉ. के. पद्मावती शामिल है।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार सिंह ने समस्त पदोन्नत प्राध्यापकों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उल्लेखनीय है, कि ये सभी सहायक प्राध्यापक लगभग 30 वर्ष से अधिक की शासकीय सेवा पूर्ण कर चुके है तथा लगभग सभी मध्य प्रदेश, लोक सेवा आयोग द्वारा पूर्व में सहायक प्राध्यापक के पद पर चयनित हुये थे।
