तेज रफ्तार और ओवरलोडिंग बनी हादसे की वजह, कोरबा-कवर्धा मार्ग पर पलटी बस, 25 घायल

Spread the love

तेज रफ्तार और ओवरलोडिंग बनी हादसे की वजह, कोरबा-कवर्धा मार्ग पर पलटी बस, 25 घायल

कवर्धा, 26 मई: कोरबा से कवर्धा जा रही एक यात्री बस रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई। पंडरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत लोरमी सैगोनाडीह किशुनगढ़ के पास तेज रफ्तार और ओवरलोडिंग के कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में लगभग 25 यात्री घायल हो गए, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस (क्रमांक CG 10G 1652) रोजाना की तरह सुबह 10 बजे कोरबा से रवाना हुई थी। यात्रियों का आरोप है कि बस की रफ्तार काफी तेज थी और उसमें निर्धारित संख्या से अधिक यात्री सवार थे। ड्राइवर के नियंत्रण खोने से बस सड़क किनारे पलट गई।

हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों ने तत्काल राहत कार्य शुरू किया और घायलों को बाहर निकाला। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।

प्रशासन ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और बस के ओवरलोड होने तथा यातायात नियमों की अनदेखी को गंभीरता से लिया जा रहा है। पुलिस ने मामले की प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को मुख्य कारण माना है।

अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे यात्री वाहनों में यात्रा करते समय सुरक्षा नियमों का पालन करें और ओवरलोड वाहनों की जानकारी प्रशासन को दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?