मुंबई: राजकुमार राव और वामीका गब्बी स्टारर फिल्म ‘भूल चूक माफ’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है। शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन 7.20 करोड़ रुपए की कमाई की थी, वहीं शनिवार को फिल्म की कमाई में उल्लेखनीय उछाल देखने को मिला। दूसरे दिन फिल्म ने 9.81 करोड़ रुपए का कारोबार किया, जिससे दो दिन में इसकी कुल कमाई 17.01 करोड़ रुपए पहुंच गई है।
दर्शकों और समीक्षकों से मिली पॉजिटिव प्रतिक्रियाओं का असर फिल्म के कलेक्शन पर साफ नजर आ रहा है। हास्य और संवेदनशील विषयों के संतुलन के चलते यह फिल्म दर्शकों को न सिर्फ हंसा रही है, बल्कि सोचने पर भी मजबूर कर रही है।
फिल्म को मैडॉक फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है और इसे लेकर ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि रविवार का दिन इसके लिए निर्णायक साबित हो सकता है। यदि रविवार को कमाई में और इज़ाफा होता है, तो फिल्म का ओपनिंग वीकेंड बेहद मजबूत रहेगा और यह लंबी रेस का घोड़ा साबित हो सकती है।
अब सभी की निगाहें रविवार के आंकड़ों पर टिकी हैं, जो यह तय करेंगे कि ‘भूल चूक माफ’ बॉक्स ऑफिस पर कितनी मजबूती से टिक पाएगी।