गरियाबंद जिले के छुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चरौदा में शनिवार की रात एक सनसनीखेज डकैती की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, गांव में रहने वाले व्यवसायी सूर्यकांत अग्रवाल के घर में देर रात करीब 1:30 से 2:00 बजे के बीच सात नकाबपोश हथियारबंद बदमाश घुस आए। बदमाशों ने घर के पिछले हिस्से से प्रवेश कर पूरे परिवार को हथियार की नोक पर बंधक बना लिया और एक कमरे में बंद कर दिया।
डकैतों ने परिवार के सभी सदस्यों से मोबाइल फोन छीन लिए ताकि कोई पुलिस को सूचना न दे सके। डरे-सहमे परिजन पूरी रात कमरे में बंद रहे जबकि बदमाश घर में रखे करीब 3 से 4 लाख रुपये नकद तथा बड़ी मात्रा में सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए।
घटना की जानकारी रविवार सुबह मिलते ही छुरा पुलिस मौके पर पहुंची। सुराग जुटाने के लिए डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस ने अज्ञात डकैतों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।
बता दें कि चरौदा गांव ओडिशा की सीमा से सटा हुआ है, जिससे पुलिस को संदेह है कि वारदात को अंजाम देने के बाद डकैत ओडिशा की ओर भाग निकले होंगे। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है। गांव में घटना के बाद भय और दहशत का माहौल है।