कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त, लेकिन सभी सवार सुरक्षित
बेमेतरा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जनपद पंचायत बेमेतरा की अध्यक्ष श्रीमती हेमा दिवाकर शनिवार देर रात एक सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गईं। यह हादसा बेमेतरा थाना क्षेत्र के भोइनाभाटा गांव के पास हुआ जब उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई।
कार में श्रीमती दिवाकर के साथ उनके पति, बच्चे सहित कुल पांच लोग सवार थे। गनीमत रही कि इस भयानक हादसे में सभी लोग सुरक्षित बच निकले। जानकारी के अनुसार, परिवार बगौद गांव में एक पारिवारिक कार्यक्रम से लौट रहा था, तभी कार की गति तेज होने और अचानक मोड़ आने के कारण संतुलन बिगड़ गया और वाहन कई बार पलटा।
दुर्घटना के समय कार की स्पीड अधिक होने के बावजूद, सभी ने सीट बेल्ट पहन रखी थी और कार में एयरबैग भी समय पर खुल गए, जिससे गंभीर चोटें नहीं आईं। हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों की मदद की। प्राथमिक उपचार के उपरांत सभी को घर भेज दिया गया है।
बेमेतरा थाना पुलिस द्वारा दुर्घटना की जांच शुरू कर दी गई है। जनपद अध्यक्ष हेमा दिवाकर ने स्वयं मीडिया से बातचीत में इस घटना को “ईश्वर की कृपा” और “जनता की दुआओं” का परिणाम बताया। उन्होंने दुर्घटना के लिए तेज गति और मोड़ पर नियंत्रण खो जाने को जिम्मेदार ठहराया।
जनपद अध्यक्ष व उनके परिवार की स्थिति फिलहाल स्थिर है और सभी सुरक्षित हैं।