Construction Skills Training Institute, Neervallur, Kanchipuram (तमिलनाडु) के सहयोग से प्लेसमेंट कैंप का आयोजन

Spread the love

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, कोरबा (छ.ग.) में L&T Construction Skills Training Institute, Neervallur, Kanchipuram (तमिलनाडु) के सहयोग से प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है।

यह कैंप 15 मई 2025 को प्रातः 9:30 बजे से औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोरबा परिसर में आयोजित किया जाएगा। इस प्लेसमेंट कैंप के अंतर्गत निम्नलिखित व्यवसायों में प्रशिक्षुओं की भर्ती की जाएगी:

इलेक्ट्रीशियन / वायरमेन – 30 पद

वेल्डर – 30 पद

प्लंबर – 30 पद

कारपेंटर – 30 पद

फिटर – 30 पद

मेसन / ड्राइंग मैन सिविल / रिगर – 30 पद

मोबाइल / सोलर / मेकेनिकल / अन्य टेक्नोलॉजी – 30 पद

इंडस्ट्रियल सेफ्टी मैनेजमेंट – 30 पद

योग्यता:
संबंधित व्यवसाय में आई.टी.आई. उत्तीर्ण अभ्यर्थी।

दस्तावेज:
उम्मीदवारों को मूल प्रमाण पत्रों व फोटोकॉपी के 2 सेट, पासपोर्ट साइज फोटो के साथ नियत समय पर उपस्थित होना अनिवार्य है।

नोट:
यह प्लेसमेंट पूरी तरह से निःशुल्क है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?