दुर्ग, 7 मई — भिलाई के सूर्या मॉल में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित एक सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का पहला चरण आज सफलतापूर्वक पूरा हुआ।
करीब 90 मिनट तक चली इस अभ्यास का उद्देश्य आपातकालीन स्थितियों से निपटने की तैयारियों और प्रतिक्रिया क्षमताओं का आकलन करना था।

ड्रिल के तहत एक योजनाबद्ध ब्लैकआउट शाम 7:30 बजे टाउनशिप क्षेत्र में किया गया, ताकि बिजली गुल होने की स्थिति में आपात सेवाओं और आम जनता की तैयारियों को परखा जा सके।
इस अभ्यास में पुलिस, फायर ब्रिगेड और मेडिकल टीमों सहित विभिन्न एजेंसियों ने मिलकर भाग लिया और समन्वय के साथ कार्य किया।

अधिकारियों ने बताया कि ड्रिल के उद्देश्य सफलतापूर्वक पूरे हुए और सभी टीमों ने प्रभावशाली समन्वय और प्रतिक्रिया दिखाई। जिला प्रशासन ने कहा कि ऐसे अभ्यास आपदा प्रबंधन और जनसुरक्षा को बेहतर बनाने में अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।
नागरिकों को ड्रिल की जानकारी पहले ही दे दी गई थी ताकि कोई घबराहट न हो और सहयोग सुनिश्चित हो सके। प्रतिभागियों और पर्यवेक्षकों से प्राप्त फीडबैक का उपयोग भविष्य की योजना को और बेहतर बनाने में किया जाएगा।
यह मॉक ड्रिल दुर्ग जिला प्रशासन की ओर से आपदा प्रबंधन की तैयारियों को मजबूत करने और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की एक कड़ी है।