दुर्ग।शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग स्थित इंदिरा गांधी नेशनल ओपन युनिवर्सिटी के अध्ययन केन्द्र कमांक 1503 के नये समन्वयक हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अभिनेष सुराना होंगे।
यह जानकारी देते हुए इग्नू अध्ययन केन्द्र के सहायक समन्वयक डॉ. जी.एस. ठाकुर एवं डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से बताया कि डॉ. सुराना की अंशकालिक समन्वयक के रूप में नियुक्ति संबंधी आदेश आज इग्नू मुख्यालय नई दिल्ली से महाविद्यालय को प्राप्त हुआ।
उल्लेखनीय है कि इग्नू अध्ययन केन्द्र के पूर्व समन्वयक डॉ. अनिल कश्यप का शासकीय आत्मानंद मॉडल कालेज, सोमनी राजनांदगांव ने प्राचार्य के पद पर पदोन्नति हो जाने के कारण इग्नू अध्ययन केन्द्र कं. 1503 के समन्वयक का पद पिछले दो माह से अधिक अवधि से रिक्त था।
डॉ. सुराना की नियुक्ति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार सिंह ने कहा कि साईंस कालेज, दुर्ग स्थित इग्नू अध्ययन केन्द्र छत्तीसगढ़ के श्रेष्ठ अध्ययन केन्द्रों के रूप में जाना जाता है। डॉ. सुराना की नियुक्ति हो जाने पर अब उनके नेतृत्व में यह अध्ययन केन्द्र विद्यार्थियों के हित में और कार्य करेगा।
अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए डॉ. अभिनेष सुराना ने कहा कि इग्नू नई दिल्ली के नियमानुसार छात्र हित में वे प्राचार्य डॉ. अजय सिंह के मार्गदर्शन में हर संभव प्रयास करेंगे। इग्नू अध्ययन केन्द्र के कर्मचारियों श्री राधे लाल यादव, श्री टीकम, श्री अशोक, श्री विजय, श्री चिंता राम यादव, श्री हेमंत निर्मलकर ने डॉ. अभिनेष सुराना को बधाई प्रेषित करते हुए शुभकामनाएं दी है।