उच्च शिक्षा विभाग प्रयोगशाला परिचालक,भृत्य (880 पद) परीक्षा सूचना जारी

Spread the love

Prayogshala Paricharak Exam Update:- छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रयोगशाला परिचारक, भृत्य, चौकीदार और स्वीपर के कुल 880 चतुर्थ श्रेणी पदों पर लिखित परीक्षा के संबंध में नवीनतम सूचना विभाग द्वारा जारी किया गया है। प्रयोगशाला परिचालक भर्ती परीक्षा छ.ग. व्यापम CG Vyapam द्वारा आयोजन होना है, जिसके लिए CG Vyapam पर पंजीयन एवं परीक्षा जिला का चयन 09 मई 2025 से प्रारंभ हो जाएगी। सभी जानकारी निचे दी गई है-

.ग. उच्च शिक्षक विभाग (880 पद) प्रयोगशाला परिचालक परीक्षा सूचना
» विभाग का नामछ.ग. उच्च शिक्षा विभाग
» परीक्षा विभाग का नामछत्तीसगढ़ व्यापम (CG Vyapam)
» पद का नामप्रयोगशाला परिचालक, भृत्य, चौकीदार तथा स्वीपर
» पदों की संख्या थी?880 पद
» आवेदन प्रक्रिया थी?ऑनलाइन [12 अक्टूबर से 10 नवंबर 2023]
» व्यापम पर पंजीयन दिनांक09 मई 2025 से शुरू
» लिखित परीक्षा दिनांक03 अगस्त 2025
» प्रवेश पत्र जारी दिनांक28 जुलाई 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?