पटवारी पर हमला: बलरामपुर में सीमांकन के दौरान कब्जाधारियों ने की मारपीट
बलरामपुर (छत्तीसगढ़), 3 मई। बलरामपुर जिले के ग्राम जतरों में शासकीय भूमि के सीमांकन के दौरान एक पटवारी के साथ मारपीट और जातिसूचक गालियों की घटना सामने आई है। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, ‘सुशासन तिहार’ के तहत ग्राम पंचायत द्वारा आंगनबाड़ी भवन निर्माण हेतु शासकीय जमीन चिन्हांकित की जा रही थी। इसी दौरान, युवराज सिंह और उनके पिता ने सीमांकन कार्य में बाधा डालते हुए पटवारी से दुर्व्यवहार किया। आरोपियों ने न केवल जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया बल्कि पत्थर से हमला भी किया।
घटना के समय गांव के सरपंच ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराने की कोशिश की, लेकिन हमलावरों का आक्रोश जारी रहा। बाद में पीड़ित पटवारी ने पटवारी संघ के साथ स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
बलरामपुर पुलिस ने मामले में एससी/एसटी एक्ट और अन्य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।