वनरक्षक के 151 पदों पर सीधी भर्ती हेतु प्रवीण्यता सूची विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध

Spread the love

वनरक्षक के 151 पदों पर सीधी भर्ती हेतु प्रवीण्यता सूची विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध

छत्तीसगढ़ वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अंतर्गत महसमुंद, रायगढ़, बिलासपुर, कवर्धा एवं राजनांदगांव वनमण्डलों में वनरक्षक के 151 पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया के अंतर्गत शारीरिक मापजोख एवं दक्षता परीक्षण के उपरांत चयनित अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा दिनांक 22.09.2024 को छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा आयोजित की गई थी।

उक्त परीक्षा के परिणाम विभाग को प्राप्त होने के उपरांत, विभाग द्वारा अभ्यर्थियों के शारीरिक दक्षता परीक्षा में प्राप्त अंक, लिखित परीक्षा में प्राप्त अंक तथा पात्रतानुसार बोनस अंकों को समाहित कर प्रवीण्यता सूची तैयार की गई है। इसके आधार पर वनमण्डलवार व प्रवर्गवार चयन सूची एवं प्रतिक्षा सूची का निर्धारण किया गया है।

उक्त सूची को विभागीय वेबसाइट https://rojgarniyojan.in/ पर अपलोड कर दिया गया है। समस्त अभ्यर्थियों एवं हितधारकों से अनुरोध है कि वे विभागीय वेबसाइट पर जाकर सूची का अवलोकन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?