शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनोरा के दो विद्यार्थी भारतीय सेना में अग्निवीर योजना के अंतर्गत चयनित प्राचार्य ने जताया हर्ष
विद्यार्थियों को देश सेवा के लिए भारतीय सेनाओं में जाने का प्रयास करना चाहिए। आज हमारी भारतीय सेनाओं के बदौलत ही हम सभी राष्ट्र में चैन की नींद सोते है। ये उद्गार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनोरा की प्राचार्य डॉ. नीलिमा गजपाल ने व्यक्त किया। उल्लेखनीय है कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनोरा के दो विद्यार्थियों का चयन भारत सरकार की अग्निवीर योजना के अंतर्गत हुआ है। विद्यार्थी मनीष साहू का चयन इस वर्ष अग्निवीर के लिए हुआ है जिसकी ट्रेनिंग हेतु वह सागर रवाना हो रहा है। उसके उत्साह वर्धन एवं प्रोत्साहन हेतु प्राचार्य श्रीमती नीलिमा गजपाल एवम समस्त विद्यालय परिवार उसके घर पहुँचा। ज्ञातव्य हो कि इसके पूर्व पिछले वर्ष भी विद्यालय का ही एक छात्र पूनम साहू अग्निवीर टीम हेतु चयनित हुआ और वर्तमान में वह श्रीनगर में पदस्थ है।
प्राचार्य श्रीमती नीलिमा गजपाल ने कहा कि इस तरह विद्यार्थियों का चयन होना ना केवल हर्ष और गौरव का विषय है वरन आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक भी है।
कक्षा दसवीं से लेकर शाला से पढ़ कर निकले हुए पुराने विद्यार्थियों के मार्गदर्शन के लिए अलग से शिक्षिकाओं के द्वारा विशेष प्रयास किया जाता है तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवायी जाती है। विज्ञान विषय की तैयारी हेतु श्रीमती श्वेता सिंह, श्रीमती इंद्राणी बोस श्रीमती प्रियंका खापर्डे, तथा गणित विषय की जटिलताओं को दूर करने का कार्य श्रीमती सारिका सोनी के द्वारा किया जाता है।
अन्य विषयों की शिक्षिकाओं श्रीमती विभावरी केशरी, श्रीमती अलका आग्लावे, प्रीति ताम्रकार सोमा सरकार सरिता श्रीवास्तव चित्ररेखा ठाकुर स्मृति नायक सरस्वती बंजारे अपर्णा तिवारी गायत्री सैनी तथा कार्यालय सहायक सितेन्द्र शर्मा माला साहू एवं राजकिशोर टंडन द्वारा समय समय पर बच्चों को मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन दिया जाता है।