बहू ने भाई-भाभी संग रची ससुर की हत्या की साजिश, कबीरधाम पुलिस ने किया खुलासा
कबीरधाम, 26 अप्रैल 2025। थाना कुकदुर क्षेत्र के ग्राम कौवानार बदना में 62 वर्षीय करीया मरकाम की हत्या के अंधे मामले का कबीरधाम पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मृतक की बहू सुकरतीन बाई ने अपने भाई पवन मरावी और भाभी जैनवती मरावी के साथ मिलकर संपत्ति और पैसों के लालच में हत्या की साजिश रची थी।
हत्या के बाद शव को खेत के कोठार में खटिया पर रखा गया था। तकनीकी साक्ष्य, कॉल डिटेल्स और गहन पूछताछ के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है।
पूरे मामले का सफलतापूर्वक खुलासा पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह (IPS) के निर्देशन में हुआ।


