बीजापुर में नक्सलियों के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन, मुठभेड़ पांचवें दिन भी जारी
बीजापुर। बीजापुर जिले के उसूर थाना क्षेत्र के कोटापल्ली गांव स्थित करांगुट्टा पहाड़ियों में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ आज लगातार पांचवें दिन भी जारी है। यह देशभर में नक्सलवाद के खिलाफ चलाया जा रहा अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन बताया जा रहा है, जिसमें करीब 10 से 12 हजार जवान शामिल हैं। सुरक्षा बलों ने हिड़मा और देवा जैसे बड़े नक्सली कमांडरों समेत लगभग 1500 नक्सलियों को पहाड़ी क्षेत्र में चारों ओर से घेर लिया है।
ऑपरेशन के तहत दो हेलीकॉप्टरों से लगातार गोलीबारी और बमबारी की जा रही है, जिससे नक्सलियों को भारी नुकसान पहुंचाने की खबर है। अब तक 5 नक्सलियों को मार गिराया गया है, जिनमें से 3 के शव और हथियार बरामद किए गए हैं।
मुठभेड़ के दौरान भीषण गर्मी के चलते 40 से अधिक सुरक्षा जवानों को हीट स्ट्रोक का सामना करना पड़ा है। सभी को प्राथमिक उपचार के लिए तेलंगाना के वेणकटपुरम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सुरक्षा बलों के अधिकारी इसे नक्सलवाद के खिलाफ ‘अंतिम लड़ाई’ करार दे रहे हैं और पूरी तैयारी के साथ इस ऑपरेशन को अंजाम दिया जा रहा है। वहीं, पहाड़ी क्षेत्र में लगातार पांच दिनों से हो रही गोलीबारी से इलाके में दहशत का माहौल है।