दुर्ग। तत्कालीन पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की योजना के तहत मरार पर वार्ड क्रमांक 5 में हमर क्लिनिक के निर्माण के लिए आधारशिला रखी गई थी। इसके लिए तत्कालीन पूर्व विधायक अरुण बोरा के द्वारा भूमि पूजन किया गया था। बिल्डिंग पूर्ण होने के पश्चात शनिवार को हमर क्लीनिक का उद्घाटन पार्षद विजयंत पटेल के द्वारा मोहल्लेवासी व हॉस्पिटल स्टाफ की उपस्थिति में किया गया। हमर क्लिनिक बनने से शीतला नगर, गिरधारी नगर गया नगर, मठपारा, बैगा पारा ,गोवर्धन चौक, मरारपारा, शिक्षक नगर के लगभग छह वार्ड के निवासियों को इसका लाभ मिलेगा। हमर क्लीनिक के उद्घाटन के अवसर पर शहरी आरोग्य मंदिर के समस्त कर्मचारी, डॉक्टर व अधिकारीगण के अलावा मोहल्ले के नागरिकगण राजू पटेल पूर्व पार्षद, रवि शंकर दुबे ,शत्रुघ्न गुरु, नरेश सोनी ,श्यामलाल पटेल, धनु यादव ,दिनेश यादव, सोनू महाराज ,सुरेश गुप्ता ,रवि सोनी, विजय ताम्रकार ,कन्हैया मानिकपुरी ,सरस्वती यादव, अनीता कमला सहित मोहल्ले के नागरिकगण उपस्थित थे।
