साइंस कॉलेज, दुर्ग में राष्ट्रीय अपरेंटिसशिप प्रशिक्षण योजना (NATS) …

Spread the love

शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय, दुर्ग में राष्ट्रीय अपरेंटिसशिप प्रशिक्षण योजना (NATS) पर जागरूकता सत्र

दुर्ग, 9 अप्रैल 2025 –
शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय, दुर्ग (छ.ग.) के प्लेसमेंट सेल द्वारा राष्ट्रीय अपरेंटिसशिप प्रशिक्षण योजना (NATS) पर एक जागरूकता सत्र का आयोजन किया जा रहा है। यह सत्र अपरेंटिसशिप प्रशिक्षण बोर्ड (BOAT) के सहयोग से आयोजित किया जाएगा।

यह कार्यक्रम दिनांक 16 अप्रैल 2025, को प्रातः 10:45 बजे, राधाकृष्णन हॉल, महाविद्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा। सत्र में बी.एससी., बी.कॉम., बी.ए. (छठवें सेमेस्टर) एवं पीजीडीसीए के सभी छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं।

इस अवसर पर श्री ए. एस. उके, संपर्क अधिकारी, अपरेंटिसशिप प्रशिक्षण बोर्ड (BOAT), पश्चिमी क्षेत्र, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार, योजना से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा करेंगे। यह सत्र विद्यार्थियों को देश के प्रतिष्ठित संस्थानों और कंपनियों में प्रशिक्षण के अवसरों की जानकारी देगा, साथ ही ₹8000 से ₹9000 मासिक मानदेय, चयन प्रक्रिया, एवं योजना के लाभों की जानकारी भी प्रदान की जाएगी।

सभी पात्र विद्यार्थियों से अनुरोध है कि वे समय पर उपस्थित होकर इस करियर-निर्माण अवसर का लाभ उठाएं।
पंजीकरण के लिए नीचे दिए गए लिंक का उपयोग करें:
https://forms.gle/oTPa89HhzUZiWtuy6

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?