संविधान शपथ एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम के साथ डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर जयंती मनाई गई
दुर्ग, 14 अप्रैल 2025: भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर समाजकार्य विभाग,(MSW) शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग द्वारा संविधान शपथ और श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के प्रथम चरण में विभाग के छात्र-छात्राओं ने सहायक प्राध्यापक श्री निखिल देशलहरा के मार्गदर्शन में कलेक्टोरेट परिसर, दुर्ग में आयोजित संविधान शपथ कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान छात्रों ने संविधान के मूल मूल्यों – स्वतंत्रता, समानता, बंधुत्व और न्याय – की शपथ लेकर डॉ. अंबेडकर को कृतज्ञता और श्रद्धा अर्पित की।
इसके पश्चात डॉ. अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। श्री निखिल देशलहरा ने इस अवसर पर डॉ. अंबेडकर के जीवन संघर्ष, संविधान निर्माण में उनके ऐतिहासिक योगदान, शिक्षा के प्रति उनके दृष्टिकोण तथा समाज सुधार के लिए किए गए प्रयासों पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को प्रेरणादायी उद्बोधन दिया।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सामाजिक समरसता, संवैधानिक मूल्यों तथा मानवाधिकारों के प्रति जनजागरूकता को सुदृढ़ करना रहा। छात्रों ने भी पुष्प अर्पित कर बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि दी।