दुर्ग: 42 MLD फिल्टर प्लांट में ट्रांसफार्मर खराब, रात्रि जल आपूर्ति प्रभावित
दुर्ग / रायपुर नाका स्थित 42 MLD फिल्टर प्लांट में आज दोपहर को ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी आ गई, जिसे समाचार लिखे जाने तक ठीक नहीं किया जा सका है। इस कारण बघेरा सहित इस प्लांट से जुड़ी सभी टंकियों में रविवार रात्रि के लिए जलभराव नहीं हो पाएगा।
नगर निगम प्रशासन ने जानकारी दी है कि इस स्थिति के कारण आज रविवार रात्रि की पाली में नलों से जल आपूर्ति नहीं की जाएगी। हालांकि, सोमवार सुबह तक खराबी ठीक होने की संभावना है, जिससे सुबह की जल आपूर्ति संभव हो सकती है।
निगम ने नागरिकों से अपील की है कि वे जल का विवेकपूर्ण उपयोग करें और स्थिति सामान्य होने तक सहयोग प्रदान करें।