चिकन सब्जी के बंटवारे को लेकर भाइयों में खूनी संघर्ष, दोनों अस्पताल में भर्ती
रायपुर, छत्तीसगढ़ – राजधानी रायपुर में एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां मामूली बात को लेकर दो सगे भाइयों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। चिकन सब्जी के बंटवारे को लेकर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ने एक-दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया।
घटना में साहिल और अजय मिरी नामक दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि पहले अजय ने साहिल पर चाकू से हमला किया, जिसके बाद साहिल ने भी अजय के हाथ से चाकू छीनकर उस पर ताबड़तोड़ वार किए।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों को खून से लथपथ हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल दोनों का इलाज जारी है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों भाइयों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है। अधिकारियों के अनुसार, दोनों के स्वस्थ होने के बाद मामले की आगे जांच और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर हैरानी है कि खाने जैसी मामूली बात पर इतनी बड़ी हिंसक घटना हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।