सहायक सांख्यिकी अधिकारी के 17 पदों के लिए 37 हजार से अधिक उम्मीदवार, 13 अप्रैल को परीक्षा
रायपुर, अप्रैल 2025 – छत्तीसगढ़ राज्य में सहायक सांख्यिकी अधिकारी पद की भर्ती के लिए 13 अप्रैल को परीक्षा आयोजित की जाएगी। इन पदों की कुल संख्या 17 है, जबकि इसके लिए 37 हजार से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। इस परीक्षा का आयोजन छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) द्वारा किया जा रहा है।
परीक्षा के लिए लगभग 68 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी और अभ्यर्थियों को ओएमआर शीट पर उत्तर भरना होगा। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में रिपोर्टिंग समय से पहले पहुंचने की सलाह दी गई है।
यह उल्लेखनीय है कि सहायक सांख्यिकी अधिकारी की भर्ती हेतु विज्ञापन वर्ष 2023 में जारी हुआ था, लेकिन तकनीकी कारणों से परीक्षा की प्रक्रिया में देरी हुई थी। अब यह प्रक्रिया फिर से गति पकड़ चुकी है।