छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट: गर्मी का कहर जारी, बस्तर में बारिश की संभावना

Spread the love

छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट: गर्मी का कहर जारी, बस्तर में बारिश की संभावना

रायपुर | 9 अप्रैल 2025:
छत्तीसगढ़ में गर्मी ने जोर पकड़ लिया है। प्रदेश के कई जिलों में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है। सोमवार को राजनांदगांव सबसे गर्म जिला रहा, जहां पारा 43.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा। रायपुर और बिलासपुर जैसे प्रमुख शहरों में भी अधिकतम तापमान क्रमशः 41.2 डिग्री और 41.4 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक गर्मी और बढ़ेगी।

तीन दिन और बढ़ेगी गर्मी

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आगामी तीन दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री की और बढ़ोतरी हो सकती है। अप्रैल का तीसरा और चौथा सप्ताह और भी गर्म रहने की संभावना है, जब तापमान 43-44 डिग्री तक जा सकता है। रायपुर में रात का तापमान भी सामान्य से ज्यादा बना हुआ है और गर्म हवाओं के थपेड़े जारी रहने की चेतावनी दी गई है।

बस्तर संभाग में बारिश की संभावना

जहां एक ओर प्रदेश के अधिकांश हिस्से तेज गर्मी की चपेट में हैं, वहीं बस्तर संभाग के जिलों में कुछ राहत की उम्मीद है।

8 अप्रैल: बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर के कुछ क्षेत्रों में बारिश की संभावना।

9 अप्रैल: सुकमा और नारायणपुर में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।

10 अप्रैल: बस्तर, कोंडागांव, कांकेर सहित सात जिलों में बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है।

शहरों का तापमान विवरण

शहरअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
रायपुर41.2°C22.7°C
बिलासपुर41.4°C23.4°C
अंबिकापुर38.5°C18.9°C
जगदलपुर38.5°C22.6°C
राजनांदगांव43.5°C22.5°C

कारण क्या है?

मौसम विभाग ने बताया कि साइक्लोनिक सर्कुलेशन और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से बस्तर संभाग में बारिश की संभावना बनी है, जबकि अन्य क्षेत्रों में तेज गर्मी का प्रभाव रहेगा।

निवासियों को सलाह दी जाती है कि गर्मी से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां बरतें और बाहर निकलते समय छाया व पानी का ध्यान रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?