दुर्ग। जिले में आर्थिक विकास और युवाओं को स्वरोजगार के नए अवसर प्रदान करने हेतु जिला मुख्यालय स्थित साइंस कॉलेज परिसर में शीघ्र ही स्टार्टअप सेंटर का शुभारंभ किया जाएगा।
आज कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने साइंस कॉलेज परिसर में निर्माणाधीन ऑडिटोरियम से संलग्न कक्ष का निरीक्षण किया, जहाँ यह स्टार्टअप सेंटर स्थापित किया जाना है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रोग्राम मैनेजर श्री समिरन मित्रा, पी.एम.यू. के श्री अयाज खान तथा सुश्री यामिनी से स्टार्टअप गतिविधियों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की और आवश्यक निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश भी दिए।
यह स्टार्टअप सेंटर नवाचार और उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विकसित किया जा रहा है, जिसमें स्टार्टअप्स को कर लाभ, सरल अनुपालन और वित्त पोषण जैसे प्रमुख समर्थन उपाय प्रदान किए जाएंगे। इससे जिले में एक सुदृढ़ स्टार्टअप इकोसिस्टम के निर्माण की दिशा में ठोस कदम उठाया जा सकेगा।
ज्ञात हो कि यह पहल केंद्र सरकार की ‘स्टार्टअप इंडिया’ मिशन के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य नवाचार को बढ़ावा देना, युवाओं को उद्यमिता की ओर प्रेरित करना तथा स्थानीय स्तर पर निवेश और रोजगार के अवसरों को सृजित करना है।