दुर्ग। यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय दुर्ग के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार सिंह ने मार्गदर्शन में रोजगार के अवसर, स्किल डेव्हलपमेंट एवं इन्टर प्रिनोरशिप को बढ़ावा देने के लिये महाविद्यालय एवं लक्ष्य इनफोसिस फाउण्डेशन बंगलौर के मध्य एमओयू हुआ लक्ष्य फाउण्डेशन एक बहुप्रतीष्ठित कंपनी है, जो स्नातक एवं स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए स्किल डेव्हलपमेंट कोर्स आर्गेनाइज कराती है, जिनमें विद्यार्थियों को अलग-अलग कोर्स के आधार पर 10 से 15 दिनों तक ट्रेनिंग दिया जायेगा एवं ट्रेनिंग पूरी करने के बाद उन्हें सर्टिफिकेट दिया जायेगा।
जो विभिन्न कंपनी जैसे कि टेक्नों टॉक्स बैकिंग, सेक्टर्स, कॉल सेंटर में रोजगार के अवसर प्रदान करेगा। इसमें प्रमुखतः इंग्लिश लैंग्वेज, आरटीफिशियल इंटेलीजेंसी, रिजूम राइटिंग, इंटरव्यू स्किल्स आदि विषयों पर ट्रेनिंग दी जायेगी यह जो साल में 3-4 बार हो सकता है। यह विद्यार्थियों के हित में रहेगा। एमओयू के समय शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय दुर्ग के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार सिंह एवं फाउण्डेशन बंगलूरू की ओर से प्रोजेक्ट मैनेजर प्रभुजीत कौर और प्लेसमेंट मैनेजर श्री हिमांशु साहू एवं प्लेसमेंट प्रभारी डॉ. पद्मावती, डॉ. कल्पना अग्रवाल, डॉ. अलका मिश्रा, डॉ. अंशुमाला चन्दनगर की उपस्थिति में एग्रीमेंट साइन किया गया।