नई दिल्ली — म्यांमार में हाल ही में आए भीषण भूकंप के बाद भारत ने त्वरित मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ शुरू कर दिया है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शनिवार को इस अभियान को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी देते हुए कहा कि भारत द्वारा भेजी गई राहत सामग्री की पहली खेप म्यांमार पहुँच चुकी है।विदेश मंत्री ने कहा, “म्यांमार के भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में भारत की तरफ से राहत और सहायता। राहत सामग्री की पहली खेप यांगून पहुंच गई है। भारत, म्यांमार के लोगों के साथ इस कठिन समय में पूरी मजबूती से खड़ा है।”इस अभियान के तहत भारत ने म्यांमार को खाने-पीने का सामान, टेंट, दवाइयाँ और अन्य जरूरी सामग्री भेजी है। राहत सामग्री एयरलिफ्ट के जरिए यांगून पहुंचाई गई है, जहां स्थानीय प्रशासन और भारतीय दूतावास के अधिकारी वितरण में सहयोग कर रहे हैं।गौरतलब है कि म्यांमार और थाईलैंड में हाल ही में आए भूकंप ने कई शहरों को प्रभावित किया है। भारत ने मानवीय आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए इस अभियान को शुरू किया है।भारत सरकार ने साफ कर दिया है कि जरूरत पड़ने पर राहत सामग्री की और भी खेप भेजी जाएंगी। इस अभियान को विदेश मंत्रालय, भारतीय वायुसेना और आपदा प्रबंधन विभाग मिलकर संचालित कर रहे हैं।*…
भूकंप प्रभावित म्यांमार की मदद के लिए भारत ने चलाया ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’, राहत सामग्री की पहली खेप पहुंची
