IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हराया, क्विंटन डिकॉक की तूफानी पारी
मुंबई।इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के छठे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 8 विकेट से मात दी। यह मुकाबला गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। KKR के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने शानदार 97 रनों की पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई।*
राजस्थान की खराब शुरुआत, केवल 151 रन बना पाई टीम
मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 151/9 रन ही बना पाई। टीम की ओर से विकेटकीपर ध्रुव जुरेल (33 रन), यशस्वी जायसवाल (29 रन) और रियान पराग (25 रन) ने संघर्षपूर्ण पारियां खेलीं।
कोलकाता के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया:
वैभव अरोड़ा – 2 विकेट
हर्षित राणा – 2 विकेट
मोईन अली – 2 विकेट
वरुण चक्रवर्ती – 2 विकेट
डिकॉक की धमाकेदार पारी, कोलकाता ने 8 विकेट से जीता मुकाबला
152 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए KKR ने 17.3 ओवर में ही 153/2 रन बना लिए। सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने 97 रन की नाबाद पारी खेली।* उन्होंने अपनी पारी में 6 छक्के और 8 चौके लगाए।
कोलकाता के लिए अन्य बल्लेबाजों का योगदान:
अजिंक्य रहाणे – 18 रन
इम्पैक्ट प्लेयर अंगकृष रघुवंशी – 22* रन
राजस्थान के लिए वानिंदु हसारंगा ने 1 विकेट लिया।
मैच में दोनों टीमों ने किए 1-1 बदलाव
KKR: बीमार सुनील नरेन की जगह मोईन अली को टीम में शामिल किया गया।
RR: फजलहक फारूकी की जगह वानिंदु हसारंगा को प्लेइंग-11 में मौका मिला।
राजस्थान के लिए लगातार दूसरी हार
राजस्थान को अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ 44 रन से हार मिली थी।
KKR ने इस जीत के साथ अपने इस सीजन का खाता खोला।
KKR vs RR: हेड टू हेड रिकॉर्ड
कुल मुकाबले: 31
KKR जीती: 15
RR जीती: 14
बेनतीजा: 2
मैच की प्लेइंग 11
राजस्थान रॉयल्स:
यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसारंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्ष्णा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा।
कोलकाता नाइट राइडर्स:
क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, मोईन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
अगला मुकाबला:
राजस्थान रॉयल्स अपना अगला मुकाबला 30 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना 29 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा।