युवा संसद महोत्सव 2025 संपन्न
दुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय दुर्ग में युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से आयोजित ‘युवा संसद महोत्सव 2025’ का दो दिवसीय आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना तथा नेहरू युवा केन्द्र के सहयोग से संपन्न हुआ। इस आयोजन में दुर्ग एवं बालोद जिले के महाविद्यालयीन विद्यार्थियों के बीच भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय था “एक राष्ट्र, एक चुनाव – विकसित भारत की ओर बढ़ते कदम।” कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त लोकगायिका रजनी रजक आमंत्रित थे।
अपने उद्बोधन में सांसद विजय बघेल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप युवा देश के भविष्य हैं समूचा राष्ट्र आप पर भरोसा करता है। विकसित भारत 2047 का जो विजन है उसे हम सबको मिलकर पूरा करना है। यह आयोजन युवाओं से संवाद का माध्यम है । भारत विश्व का सबसे बढ़ा लोकतंत्र है। इस लोकतंत्र की पाठशाला हमारें देश भर की शिक्षण संस्थाएं हैं उनमें अध्ययनरत युवा श्री उर्जा, उनकी सोच, उनकी शक्ति सदैव रचनात्मक कार्यों लगनी चाहिए पूरे देश में विभिन्न समय पर अलग अलग चुनाव होते हैं। जिससे देश का आर्थिक नुकसान हो होता है, समय की बरबादी भी होती है। जब तक चुनाव होते है तब तक सरकारी कार्य रुके रहतें हैं, देश के विकास कार्य में रुकावटें आती हैं। मानवशक्ति भी चुनाव में अनावश्यक जाया होती हैं। इसके अतिरिक्त और बहुत सारे नुकसान होते हैं। अगर देश में पंच /पार्षद से लेकर सांसद तक के चुनाव एक ही स्तर पर एक ही दिन में होगा तो ये बवादी रुकेंगी। देश खुशहाल देगा। देश की तरक्की होगी।
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि राष्ट्रपति पुरस्कार से पुरुस्कृत लोक-गायिका रजनी रजक ने उद्बोधन के साथ लोकगीतों के माध्यम से विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया एवं प्रतिभागी विद्यार्थियों के बधाई दी।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजय कुमार सिंह विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन के लिए अतिथियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह का आयोजन विद्यार्थियों की सोच और चेतना को विकसित करने में मदद करता है। जब भी इस तरह के आयोजन का प्रस्ताव हमारे महाविद्यालय मिलेगा तब-तब हम पूरी निष्ठा एवं तत्परता से उसे पूरा करवाने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे। युवा संसद महोत्सव 2025 का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नेतृत्व, तर्क-वितर्क के साथ लोकतांत्रिक प्रक्रिया को समझने का अवसर प्रदान करना है जिससे वे देश और समाज की उन्नति लिए अपना योगदान दे सकें।
प्रतियोगिता के प्रतिभागी विद्यार्थियों को अतिथियों ने शुभकामना देते हुए प्रमाण-पत्र प्रदान किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हर्ष कुमार साहू ने द्वितीय दीपांशु टेकामतथा तृतीय स्थान निखिल कुमार ने प्राप्त किया ।
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक प्रो. जनेन्द्र कुमार दीवान ने बताया कि प्रतियोगिता के शीर्ष 10 प्रतिभागी-विद्यार्थी राज्यस्तर पर दुर्ग एवं बालोद जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
राज्यस्तरीय युवा सांसद महोत्सव प्रतियोगिता विधानसभा में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजन सचिव नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी श्री नितिन शर्मा दुर्ग, रासेयो बालोद की जिला संगठक डॉ लीना साहू सक्रिय भागीदारी रही।
निर्णायक मंडल में डॉ अरविन्द शुक्ला, डॉ एन पी द्विवेदी, डॉ वेदवती मंडावी डॉ सुनीता मिश्रा तथा सामाजिक कार्यकर्ता महेन्द्र सिन्हा थे। निर्णायकों ने विद्यार्थियों के विषय प्रवर्तन की प्रशंसा की तथा उनकी कमियों से भी अवगत कराया जिससे वे बेहतर वक्ता बन सकें।
कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापक डॉ.ज्योति धारकर एवं राजश्री नायडू ने किया, स्वागत भाषण जिला नोडल एवं कार्यक्रम अधिकारी अधिकारी प्रो. तरुण कुमार साहू ने दिया तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रो जनेंद्र कुमार दीवान ने किया।
कार्यक्रम के आयोजन में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.एस.एन झा, डॉ. अभिनेष सुराना, डॉ. ए.के.पांडेय, डॉ राकेश तिवारी, प्रो सुदेश कुमार साहू का विशेष सहयोग एवं मार्गदर्शन रहा । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दुर्ग और बालोद जिले के विद्यार्थी एवं प्राध्यापक सम्मिलित हुए।