राज्य स्तरीय सात दिवसीय शिविर में इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय वैशाली नगर के स्वयंसेवकों की विशेष भागीदारी

Spread the love

दुर्ग। बालोदाबाज़ार में आयोजित 7 दिवसीय राज्य स्तरीय एनएसएस शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश की 9 विश्वविद्यालयों से आए 250 से अधिक एनएसएस स्वयंसेवकों ने सहभागिता की।

इस शिविर में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की ओर से 20 एनएसएस स्वयंसेवकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। शिविर के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विश्वविद्यालय के स्वयंसेवकों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय वैशाली नगर के एन एस एस के स्वयंसेवक कामरान अली ने ई-पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा रील मेकिंग प्रतियोगिता में भी उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की।
महाविद्यालय की एन एस एस स्वयंसेविका डीकेश्वरी साहू ने रंगोली प्रतियोगिता, सांस्कृतिक संध्या और सांस्कृतिक रैली में उत्कृष्ट प्रदर्शन की|
उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्वयंसेवकों को छत्तीसगढ़ शासन के माननीय उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया, जिससे विश्वविद्यालय एवं एनएसएस इकाई का गौरव बढ़ा।

इस शिविर में महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी श्री सुरेश कुमार ठाकुर का भी विशेष सहयोग रहा।

राज्य स्तरीय एनएसएस शिविर युवाओं में नेतृत्व क्षमता, रचनात्मकता एवं सामाजिक दायित्व की भावना विकसित करने में अत्यंत उपयोगी सिद्ध हुआ

महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ श्रीमती अलका मेश्राम एवं हेमचन्द यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के कार्यक्रम समन्वयक श्री जैनेंद्र दीवान और कार्यक्रम अधिकारी डॉ चांदनी मरकाम ने स्वयंसेवक को बधाई देते हुए उनके उज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?