अर्जुंदा। शहीद दुर्वासा निषाद शासकीय महाविद्यालय, अर्जुंदा में राष्ट्रीय भौगोलिक दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में भूगोल विषय के प्रति रुचि विकसित करना तथा पृथ्वी, पर्यावरण एवं प्राकृतिक संसाधनों के महत्व से उन्हें अवगत कराना रहा।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने बताया कि राष्ट्रीय भौगोलिक दिवस पृथ्वी के भू-दृश्यों, महासागरों, जलवायु तथा विभिन्न संस्कृतियों के अध्ययन के लिए प्रेरित करता है। साथ ही यह दिवस जलवायु परिवर्तन, आवासीय क्षरण एवं वन्यजीव संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सहायक है।
इस अवसर पर भूगोल विभागाध्यक्ष श्रीमती दीपिका कंवर, कार्यक्रम प्रभारी डॉ. मिली चंद्राकर, अतिथि व्याख्याता डॉ. कुसुम देवांगन, डॉ. प्रभा यादव एवं डॉ. रंजना देवांगन सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास के प्रति संवेदनशील बनने का संदेश दिया गया।
अर्जुंदा महाविद्यालय में राष्ट्रीय भौगोलिक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया




