पेप्सी के सेल्स-मैनेजर को लाठी-डंडे, कुर्सी-ईंट से पीटा गोदाम के सामने पार्टी कर रहे थे युवक लाइट बंद करने पर किया हमला…

Spread the love

भिलाई ,27 जनवरी ।  भिलाई में 4-5 लड़कों ने पेप्सी कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर समेत 4 लोगों की लाठी-डंडे, कुर्सी, लात-घूंसे और ईंट से पिटाई की है। डंडे से सिर पर हमला किया, तो मैनेजर धड़ाम से नीचे गिर गया। उसके बाद भी उसे पीटते रहे। कुर्सी से एक के बाद एक कई वार किए गए। मारपीट का लाइव वीडियो भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि गोदाम के सामने आरोपी पार्टी कर रहे थे। हल्ला होते देख सेल्स मैनेजर और उनके साथियों ने लाइट बंद कर दिया। 

इसी बात को लेकर विवाद हो गया। मारपीट के दौरान पीड़ितों ने ऑफिस में घुसकर अपनी जान बचाई। हमले में सेल्स मैनेजर सहित 5 लोग घायल हो गए। मामला वैशाली नगर थाना इलाके के सुंदरनगर का है। पेप्सी कंपनी में एरिया सेल्स मैनेजर रवि रंजन (42) ने बताया कि, वह शास्त्री चौक कैम्प-1 में रहता है। 25 जनवरी की रात करीब 9:15 बजे भिलाई डिस्ट्रीब्यूटर अंकित यादव के गोदाम में बैठे थे। उनके साथ दीपक शर्मा, अभिलाष पुरोहित, अमित गुप्ता और शिव कुमार साहू भी मौजूद थे। सभी लोग कंपनी से जुड़े कामों पर चर्चा कर रहे थे।

कंपनी के गोदाम के पास ही आरोपियों की पार्टी चल रही थी। पार्टी में शामिल कुछ युवक आपस में झगड़ा और गाली-गलौज करने लगे। इसलिए रवि रंजन और उनके साथियों ने गोदाम परिसर के बाहर की लाइट बंद कर दी। लाइट बंद होते ही पार्टी कर रहे युवक भड़क गए और गाली-गलौज शुरू कर दी।
कुछ देर बाद वे युवक दोबारा लौटे, जिनमें से 2 को मोनू और अभिषेक के नाम से पुकारा जा रहा था। उनके साथ अन्य साथी भी थे। आरोप है कि, सभी ने जान से मारने की धमकी देते हुए डंडा और चाकू लेकर हमला कर दिया। हमलावरों ने पास पड़े ईंट-पत्थरों से भी हमला किया। जान बचाने के लिए सभी लोग गोदाम के बगल स्थित ऑफिस में भागकर घुस गए और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। लेकिन आरोपियों ने दरवाजा तोड़ने की भी कोशिश की। इसके बाद हमलावरों ने बाहर खड़ी बोलेरो पिकअप का शीशा तोड़ दिया।
वहीं, दीपक शर्मा की बुलेट की वाइजर तोड़ दी। बाइक में लगी चाबी भी निकाल ली। इतना ही नहीं, गोदाम के बाहर लगा बिजली मीटर भी तोड़ दिया। इस हमले में रवि रंजन, अंकित गुप्ता, दीपक शर्मा और अभिलाष पुरोहित को चोटें आई है। पीड़ित की शिकायत पर वैशाली नगर पुलिस ने मोनू, अभिषेक और अन्य आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। उनकी तलाश की जा रही है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?