
रायपुर। 5-डे वर्किंग सिस्टम लागू करने की मांग को लेकर देशभर के बैंक कर्मचारी हड़ताल पर हैं। इसका असर छत्तीसगढ़ में भी साफ तौर पर देखने को मिल रहा है। रायपुर सहित पूरे प्रदेश में करीब 2500 बैंक शाखाएं प्रभावित हैं, जबकि लगभग 25 हजार बैंक अधिकारी और कर्मचारी हड़ताल में शामिल हैं।

सार्वजनिक बैंकों की सेवाएं पूरी तरह प्रभावित
हड़ताल के चलते स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB), बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन ओवरसीज बैंक सहित 12 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की सेवाएं ठप रही। कैश लेन-देन, चेक क्लियरेंस और अन्य जरूरी बैंकिंग कार्य नहीं हो पाने से ग्राहकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
निजी बैंकों पर नहीं पड़ा असर
हालांकि, इस हड़ताल का असर निजी बैंकों पर नहीं पड़ा।
HDFC बैंक, ICICI बैंक, Axis बैंक, Kotak Mahindra, IndusInd, Yes Bank, IDFC First Bank और Bandhan Bank सामान्य रूप से खुले रहे और यहां बैंकिंग सेवाएं जारी रहीं।
4 दिनों से लगातार बाधित बैंकिंग सेवाएं
गौरतलब है कि बैंकिंग सेवाएं पिछले 4 दिनों से लगातार बाधित हैं।
•24 जनवरी – दूसरा शनिवार
•25 जनवरी – रविवार
•26 जनवरी – गणतंत्र दिवस
•27 जनवरी – बैंक कर्मियों की हड़ताल
इन छुट्टियों और हड़ताल के चलते ग्राहकों के बैंक से जुड़े जरूरी काम अटक गए हैं।

UFBU ने किया था राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) ने सप्ताह में 5-डे वर्किंग सिस्टम लागू करने की मांग को लेकर 27 जनवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया था। इसका असर छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में देखा जा रहा है।
वैकल्पिक सेवाओं का उपयोग करने की सलाह
अधिकांश सरकारी बैंकों ने हड़ताल से पहले ही अपने ग्राहकों को अलर्ट जारी कर दिया था। बैंकों ने ग्राहकों को नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और ATM जैसे वैकल्पिक माध्यमों का उपयोग करने की सलाह दी है।

