
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। भखारा रोड स्थित देमार गांव के पास कार और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ही परिवार के चार अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान सुखुबार हल्दर के रूप में हुई है।

टक्कर इतनी जबरदस्त कि खुल गए कार के दोनों एयरबैग
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों एयरबैग खुल गए। हादसे के बाद सड़क पर कार का तेल फैल गया, जिसे बाद में क्रेन की मदद से वाहन हटाकर साफ किया गया।
रायपुर से धमतरी आ रहा था परिवार, ट्रक जा रहा था रायपुर की ओर
जानकारी के अनुसार सभी लोग रायपुर की ओर से धमतरी आ रहे थे, जबकि ट्रक धमतरी से रायपुर की दिशा में जा रहा था। इसी दौरान देमार के पास दोनों वाहनों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में बुजुर्ग सुखुबार हल्दर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
एंबुलेंस से घायलों को पहुंचाया गया जिला अस्पताल
हादसे के बाद वरदान एंबुलेंस की मदद से शिवा प्रधान नामक युवक ने सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों की टीम ने तुरंत उपचार शुरू किया। घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

हादसे के बाद ग्रामीणों का आक्रोश, सड़क पर किया चक्काजाम
घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और सड़क पर चक्काजाम कर दिया। इससे भखारा रोड पर कई घंटों तक यातायात पूरी तरह बाधित रहा। ग्रामीणों का आरोप है कि इस मार्ग से टोल बचाने के लिए भारी वाहन तेज रफ्तार में गुजरते हैं, जिससे लगातार हादसे हो रहे हैं।
