
मकान में छापेमारी, 3 युवक और 5 युवतियां संदिग्ध हालत में पकड़े गए
कोरबा। जिले में पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए एक मकान पर छापा मारकर 3 युवक और 5 युवतियों को संदिग्ध हालत में हिरासत में लिया है। यह कार्रवाई सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत की गई है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
मोहल्ले वालों की शिकायत पर हुई कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, संबंधित मकान डिंगापुर और रामपुर के बीच स्थित बस्ती में है, जिसकी मालकिन का नाम सुरती पटेल बताया जा रहा है। आरोप है कि उक्त मकान में लंबे समय से सेक्स रैकेट का संचालन किया जा रहा था। मोहल्ले के लोगों ने इसको लेकर कई बार आपत्ति जताई, लेकिन मकान मालकिन कथित तौर पर गाली-गलौज और धमकी देकर उन्हें चुप कराने की कोशिश करती थी।

पुलिस को दी गई लिखित शिकायत
स्थानीय लोगों का कहना है कि मकान में लगातार युवक-युवतियों का आना-जाना बना रहता था, जिससे पूरे मोहल्ले का माहौल खराब हो रहा था। लगातार बढ़ती संदिग्ध गतिविधियों से परेशान होकर रहवासियों ने शुक्रवार को थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई।
भागने की कोशिश करते पकड़े गए युवक-युवतियां
शिकायत सही पाए जाने पर पुलिस ने शनिवार को मकान पर दबिश दी। छापेमारी के दौरान मकान के अंदर मौजूद युवक-युवतियां पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर सभी को मौके पर ही पकड़ लिया।
सभी को थाने लाकर की जा रही पूछताछ,रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश
पुलिस ने हिरासत में लिए गए सभी युवक-युवतियों को थाने लाकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि इस रैकेट में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।

