दुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का सफल एवं उत्साहपूर्ण आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में शारीरिक फिटनेस, अनुशासन, टीम भावना एवं खेल भावना का विकास करना रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री शिवेन्द्र सिंह परिहार द्वारा हनुमान जी के चलचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार सिंह, क्रीड़ा अधिकारी श्री लक्ष्मेन्द्र कुलदीप, समस्त प्राध्यापक, सहायक एवं अतिथि प्राध्यापकगण, महाविद्यालय कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता के अंतर्गत 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़, गोला फेंक, तवा फेंक, लंबी कूद, ऊंची कूद सहित महिला एवं पुरुष प्राध्यापकों की रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्राचार्य डॉ. अजय कुमार सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेलकूद विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं तथा जीवन में अनुशासन और आत्मविश्वास का संचार करते हैं।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। आयोजन को विद्यार्थियों एवं उपस्थित जनों से सराहना प्राप्त हुई।


