रायपुर।
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के कृषि अर्थशास्त्र विभाग द्वारा परियोजना आधारित पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह भर्ती नीति आयोग परियोजना “छत्तीसगढ़ में सहकारी आंदोलन की वर्तमान स्थिति, चुनौतियाँ, अवसर एवं रणनीतिक हस्तक्षेप” के अंतर्गत की जा रही है।
जारी विज्ञापन के अनुसार, फील्ड/प्रोजेक्ट असिस्टेंट के 2 पद (यूआर-1, एसटी-1) तथा फील्ड वर्कर का 1 पद (यूआर-1) अस्थायी एवं संविदा आधार पर भरा जाएगा। फील्ड/प्रोजेक्ट असिस्टेंट पद के लिए प्रतिमाह ₹10,000 मानदेय निर्धारित है, जबकि फील्ड वर्कर को ₹475 प्रतिदिन (अधिकतम ₹14,250 प्रतिमाह) भुगतान किया जाएगा।
फील्ड/प्रोजेक्ट असिस्टेंट पद के लिए कृषि अर्थशास्त्र में एम.एससी. या एमबीए (एग्री बिजनेस मैनेजमेंट) अर्हता निर्धारित की गई है। सर्वेक्षण, शोध कार्य और डेटा विश्लेषण का अनुभव रखने वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। परियोजना क्षेत्र में उत्तरी पहाड़ियाँ, बस्तर पठार एवं छत्तीसगढ़ का मैदानी क्षेत्र शामिल है।
इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थियों को निर्धारित प्रारूप में पूर्णतः भरा हुआ एवं हस्ताक्षरित आवेदन पत्र आवश्यक दस्तावेजों की स्वप्रमाणित प्रतियों सहित ई-मेल agriconresearchoffice@gmail.com पर 30 जनवरी 2026 की रात्रि 11:59 बजे तक भेजना होगा।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सभी पद पूर्णतः अस्थायी हैं तथा चयन परियोजना अवधि तक ही मान्य रहेगा। आरक्षण संबंधी प्रावधान राज्य शासन के नियमों के अनुसार लागू होंगे।
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇


