दुर्ग में 22 जनवरी को जॉब प्लेसमेंट कैंप, 126 पदों पर होगी भर्ती

Spread the love

दुर्ग। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग (मालवीय नगर चौक) में गुरुवार, 22 जनवरी 2026 को पूर्वान्ह 10:30 बजे से जॉब प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस कैंप में निजी क्षेत्र के दो नियोजकों के माध्यम से कुल 126 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
प्लेसमेंट कैंप के तहत कस्टमर सपोर्ट एसोसिएट (100 पद), सेल्स एग्जीक्यूटिव (10 पद), सीनियर सेल्स एग्जीक्यूटिव (5 पद), सेल्स एडवाइजर (5 पद) तथा ड्राइवर (6 पद) के पदों पर चयन प्रक्रिया आयोजित होगी। चयनित अभ्यर्थियों को 8,000 रुपये से 25,000 रुपये प्रतिमाह तक वेतन प्रदान किया जाएगा।
इन पदों के लिए 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा एवं किसी भी विषय में स्नातक योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी पात्र होंगे। इच्छुक उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे प्लेसमेंट कैंप में अपने शैक्षणिक मूल प्रमाण पत्र, अंकसूची, पहचान पत्र (आधार कार्ड/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस), रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छत्तीसगढ़ निवास प्रमाण पत्र एवं जाति प्रमाण पत्र की छायाप्रति के साथ उपस्थित हों।
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्लेसमेंट कैंप से संबंधित विस्तृत जानकारी erogjar.cg.gov.in, छत्तीसगढ़ रोजगार ऐप अथवा रोजगार कार्यालय के सूचना पटल पर उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?