
रायपुर। राजधानी के टाटीबंद इलाके में एक दर्दनाक हादसे में 70 वर्षीय बुजुर्ग की जिंदा जलकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घर में लगे रूम हीटर से आग लगने की आशंका है। हादसे के वक्त बुजुर्ग घर में अकेले थे और बाहर से दरवाजा बंद था, जिससे वे बाहर नहीं निकल सके।
मदद की गुहार, लेकिन नहीं खुला ताला
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग लगते ही बुजुर्ग ने मदद के लिए चीख-पुकार की। आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे, लेकिन घर पर बाहर से ताला लगा होने के कारण वे दरवाजा नहीं खोल सके। देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया और बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई।

डेढ़ घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड
घटना की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई, लेकिन दमकल की टीम करीब डेढ़ घंटे बाद मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड की देरी को लेकर इलाके के लोगों में भारी आक्रोश देखा गया।
पुलिस जांच में जुटी
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि रूम हीटर से शॉर्ट सर्किट या अन्य तकनीकी कारणों से आग लगी होगी। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।


