दुर्ग |
शिक्षक शिक्षा की गुणवत्ता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से स्टरलाइट एडइंडिया फाउंडेशन एवं कोलंबिया कॉलेज ऑफ एजुकेशन, रायपुर के सहयोग से अंतर–महाविद्यालयीन शिक्षण योजना प्रतियोगिता 2026 का आयोजन संदीपनी अकादमी, दुर्ग में किया गया।
इस प्रतियोगिता में बी.एड. एवं ITEP के प्रशिक्षणार्थी शिक्षकों (PSTs) ने भाग लेते हुए कक्षा की वास्तविक चुनौतियों पर आधारित प्रभावी शिक्षण योजनाएँ प्रस्तुत कीं। प्रतियोगिता का उद्देश्य भावी शिक्षकों को व्यावहारिक, संवेदनशील एवं छात्र-केंद्रित शिक्षण के लिए तैयार करना रहा।

इस अवसर पर संदीपनी अकादमी की प्राचार्य डॉ. स्वाति श्रीवास्तव ने कहा,
“EdIndia द्वारा की जा रही ऐसी पहलें हमारे प्रशिक्षणार्थी शिक्षकों को वास्तविक कक्षा परिस्थितियों के लिए तैयार करती हैं। यह केवल एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि शिक्षण गुणवत्ता को बेहतर बनाने की निरंतर प्रक्रिया है। EdIndia का सहयोग हमारे कॉलेज में शिक्षण-अधिगम की संस्कृति को सकारात्मक रूप से प्रभावित कर रहा है।”
कॉलेज स्तर पर चयनित प्रतिभागी आगामी अंतर–महाविद्यालय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे, जहाँ छत्तीसगढ़ के 20 से अधिक बी.एड. कॉलेजों के प्रशिक्षणार्थी विद्यालयी विद्यार्थियों के साथ अपने शिक्षण कौशल का प्रदर्शन करेंगे।
शिक्षा विशेषज्ञों के अनुसार, इस प्रकार की पहलें छत्तीसगढ़ में शिक्षक तैयारी की गुणवत्ता सुधारने, विद्यार्थियों के सीखने के स्तर को ऊँचा उठाने तथा राज्य की राष्ट्रीय शिक्षा रैंकिंग को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।



