डॉ. मनराखनलाल साहू शासकीय महाविद्यालय, जामुल में स्नातक तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों हेतु कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम आयोजित

Spread the love

जामुल। डॉ. मनराखनलाल साहू शासकीय महाविद्यालय, जामुल में स्नातक तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के करियर काउंसलिंग सेल के तत्वावधान में संपन्न हुआ, जिसमें बीए, बीएससी एवं बीकॉम तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में राजनीति विज्ञान के सहायक अध्यापक श्री बलराज ताम्रकार उपस्थित रहे। उन्होंने यूपीएससी, पीएससी, एसएससी, रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड, व्यापम, आईबीपीएस सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम से होने वाली भर्तियों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता, पाठ्यक्रम (सिलेबस) एवं परीक्षा प्रणाली की विस्तृत जानकारी विद्यार्थियों को दी।
श्री ताम्रकार ने स्नातक के बाद कार्यरत (वर्किंग) विद्यार्थियों के लिए पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय एवं इग्नू द्वारा संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों की जानकारी भी प्रदान की, जिससे विद्यार्थी रोजगार के साथ-साथ अपनी पढ़ाई निरंतर जारी रख सकें। उन्होंने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता केवल उत्तीर्ण होने तक सीमित नहीं होती, बल्कि मेरिट सूची में स्थान बनाने के लिए योजनाबद्ध एवं गहन तैयारी आवश्यक होती है।
प्रतियोगी परीक्षाओं की मानसिक तैयारी पर चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि सफलता एक लंबी और सतत प्रक्रिया का परिणाम होती है। इसके लिए वर्षों तक निरंतर परिश्रम, अनुशासन, धैर्य एवं मानसिक दृढ़ता की आवश्यकता होती है। असफलताओं एवं सामाजिक आलोचनाओं से घबराए बिना लगातार प्रयास करते रहने पर निश्चित रूप से सफलता प्राप्त होती है। उन्होंने प्रामाणिक पुस्तकों के अध्ययन तथा विगत वर्षों के प्रश्नपत्रों के विश्लेषण पर विशेष बल दिया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित प्रश्नों एवं शंकाओं का समाधान भी किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉ. शशि कश्यप, श्री गजेंद्र कुमार कश्यप, डॉ. संजय परगनिहा, डॉ. रचना चौधरी, डॉ. भावना माहुले एवं डॉ. रमेश कुमार मेश्राम सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?