
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी (GGU) के लॉ सेकंड ईयर के छात्र आयुष यादव ने गुरुवार सुबह खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। यह घटना बड़ी कोनी थाना क्षेत्र के रामायण नगर स्थित एक प्राइवेट हॉस्टल में हुई, जहां छात्र रहता था। छात्र ने बोतल में पेट्रोल लाकर अचानक अपने कमरे में खुद पर छिड़क दिया और आग लगा दी।

घटना कैसे हुई
सूत्रों के अनुसार, आयुष यादव गुरुवार सुबह अचानक कमरे से बाहर निकला। थोड़ी देर बाद वह पेट्रोल की बोतल लेकर वापस आया और खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। उसका रूम पार्टनर उस समय बाहर गया हुआ था। आग लगते ही आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत आग बुझाने की कोशिश की और उसे बचाया। छात्र बुरी तरह झुलस गया था।

इलाज और हालत
दोस्तों ने तुरंत पुलिस की मदद से छात्र को SIMS अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर होने के कारण अपोलो अस्पताल रेफर कर दिया गया। वर्तमान में उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस जांच
कोनी थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। टीआई भावेश शेंडे ने बताया कि आयुष यादव गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी में लॉ सेकंड ईयर का छात्र है और प्राइवेट हॉस्टल में रहता था। घटना के कारणों की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का प्रयास माना जा रहा है, लेकिन कोई सुसाइड नोट या अन्य सबूत अभी सामने नहीं आया है।

