“MISS YOU PAPA” स्टेटस के 21 घंटे बाद बेटे की खंभे से टकराई कार

Spread the love

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। पिता को याद करते हुए सोशल मीडिया पर “MISS YOU PAPA आज आपकी याद आ रही” लिखकर स्टेटस लगाने के महज 21 घंटे बाद ही बेटे की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।

कार अनियंत्रित होकर खंभे से टकराई
जानकारी के अनुसार, 13 जनवरी की रात प्रवीण कुमार (26 वर्ष) कार से अपने एक दोस्त को घर छोड़ने जा रहा था। इसी दौरान तिवारी पेट्रोल पंप के सामने उसकी कार अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे लगे खंभे से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पलट गई।

मौके पर ही युवक की मौत
हादसे में प्रवीण कुमार को सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। आसपास मौजूद लोगों ने उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पिता को खोने का गम, बेटे की भी चली गई जान
बताया जा रहा है कि प्रवीण के पिता का कुछ समय पहले निधन हुआ था। पिता की याद में उसने हादसे से कुछ घंटे पहले ही सोशल मीडिया पर भावुक स्टेटस लगाया था, जो अब परिवार और जानने वालों के लिए और भी पीड़ादायक बन गया है।

पुलिस जांच में जुटी
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और वाहन नियंत्रण खोने की आशंका जताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?