
दुर्ग। सुंदरा में स्थित छत्तीसगढ़ डेंटल कॉलेज में स्टूडेंट्स के खाने में मेंढ़क मिला है। इसके अलावा चावल और दूसरी सब्जियों में भी कीड़े देखे गए हैं। स्टूडेंट्स ने इसका वीडियो और फोटो बनाकर प्रबंधन से शिकायत की। मामले सामने आने के बाद फूड एंड सेफ्टी विभाग की टीम ने भी मेस में सैंपल लिया है।
खाने में मेंढक और कीड़े निकलने के बाद स्टूडेंट्स में प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश है। वहीं कॉलेज प्रबंधन की गंभीर लापरवाही उजागर हुई है। मामले की सूचना मिलते ही खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने कालेज परिसर में स्थित भोजनशाला का निरीक्षण किया। जांच के दौरान रसोई और भंडारण कक्ष में गंदगी मिली। टीम को मौके से कई खाद्य पैकेट एक्सपायर भी मिले। जिन्हें छात्रों को परोसे जाने की आशंका जताई जा रही है। विभाग ने सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेज दिया है।
जांच के वक्त प्रबंधन गायब निरीक्षण के समय कालेज प्रबंधन की अनुपस्थिति भी सामने आई, जिससे नाराजगी और बढ़ गई। प्रशासन ने पूरे मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।घटना के बाद से ज्यादातर छात्र-छात्रांए इन दिनों बाहर ही भोजन कर रहे हैं। अभिभावकों में भी गुस्सा बना हुआ है। फूड एंड सेफ्टी के अधिकारी तरुण बिरला ने बताया कि सैंपल रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


